कई दिनों के बाद मंडी में कारोबार शुरू
संभाग की सबसे बड़ी चिमनगंज कृषि उपज मंडी में आज से कारोबार शुरू हो गया है लेकिन ११ बजे तक आसपास के गांव से कम किसान ही अपनी उपज लेकर पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंडी शुरू होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों से किसान जन पूर्व के अनुसार आना शुरू हो जाएंगे। मंगलवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, बोर्ड और व्यापारी…
और पढ़े..