पत्र में लिखेंगे चाइना के पटाखे ना खरीदें, ना बेचें
शहर में दीपावली के दौरान बिकने वाले चाइनीज पटाखों का बहिष्कार करने के लिए नजरअली खेरची पटाखा व्यापारी एसोसिएशन ने अनूठी पहल की है। एसोसिएशन द्वारा शहरभर के पटाखा व्यापारियों को पत्र भेजकर चाइनीज पटाखे नहीं खरीदने और ना ही बेचने का अनुरोध किया जाएगा। इसकी पहली मुख्य वजह है चीन को पाकिस्तान का खुला समर्थन और भारत का विरोध। वहीं दूसरी वजह चाइनीज आतिशबाजी के चलते देश का पटाखा उद्योग बर्बाद हो रहा है।…
और पढ़े..