Ujjain में EOW का बड़ा एक्शन: 20 हजार की घूस लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ा, प्लॉट के बदले ले रहा था रिश्वत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन के बड़नगर में शुक्रवार को एक बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ जब ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी, जो खुद को गांव का सेवक बताता था, असल में रिश्वतखोर निकला। उसने ग्राम निवासी लखन से ग्राम आबादी में प्लॉट देने के बदले 20,000 रुपए की घूस मांगी थी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी किस्मत आज दांव पर लगने वाली है। दरअसल, लखन ने यह…
और पढ़े..