आठ सौ करोड़ की धोखाधड़ी में उज्जैन का अशीषदास गिरफ्तार..
उज्जैन। इंदौर की पिनेकल ड्रीम टाउनशिप में जमीन, प्लाट घोटाले में 800 करोड़ रुपए के फरारी व २० हजार रुपए के इनामी घोषित आशीषदास को मुंबई के सांताक्रूज इलाके से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इंदौर में लगभग २८२ लोगों ने उज्जैन निवासी आशीषदास की धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। उज्जैन के दशहरा मैदान निवासी आशीषदास ने इंदौर में पिनेकल ड्रीम, पीनेकल डिजायर और पिनेकल गे्रंड नाम की लग्जरी टाउनशिप में फ्लैट…
और पढ़े..