स्विट्जरलैंड की महिला का नृसिंहघाट क्षेत्र स्थित आश्रम से पर्स चोरी
उज्जैन | स्विट्जरलैंड की महिला का नृसिंहघाट क्षेत्र स्थित आश्रम से अज्ञात बदमाश ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में मात्र 20 रुपये थे लेकिन विदेशी महिला का पासपोर्ट, आईडी और जरूरी कागजात थे। महिला अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। एलिसाबेट पति डेफ्टवीनीडेड निवासी स्वीट्जरलैंड वर्ष 2010 से गांधीधाम गुजरात आश्रम में रहती हैं और गुरू दीक्षा लेने के बाद उनका साधुनाम इंदुपुरी हो गया है। तीन दिनों पूर्व…
और पढ़े..