प्रोफेशनल चोरों का नया ट्रेंड, सुबह के समय कर रहे चोरी
उज्जैन | शहरके सबसे प्रमुख और व्ययस्तम क्षेत्र टॉवर चौक पर मंगलवार सुबह पौने छह बजे मोबाइल शोरूम में चोरी हुई। दो युवक शटर का वेल्डिंग लॉक तोड़कर शोरूम में रखे 4.50 लाख रुपए कीमत के 31 मोबाइल चुरा ले गए। महज 14 मिनट में चोरों ने मोबाइल बाक्स से निकाल झोले में भरे और निकल गए। फ्रीगंज में सालभर पूर्व भी मोबाइल दुकान इसी तरह की बड़ी चोरी हुई थी। उसके बाद यह दूसरी…
और पढ़े..