16 साल में 500 आवेदन दिए, तब हटाई 30 साल पुरानी केडीगेट की शराब दुकान
उज्जैन | आखिर केडी गेट के रहवासियों की जीत हुई। 16 साल में 500 आवेदन देने के बाद जिला प्रशासन ने शराब दुकान हटाने का आदेश जारी कर दिया है। शुक्रवार को मिली आदेश की प्रति के बाद रहवासी खुश हैं। क्षेत्र से कलाली हटाने के लिए अनवरी बेगम और शकील के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने 6 जुलाई को जनसुनवाई में आवेदन दिया था। इसके बाद कलेक्टर संकेत भोंडवे ने क्षेत्र के…
और पढ़े..