मुख्यमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी
लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों से ठगी की गई। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा बिरलाग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। बिरलाग्राम नागदा के समीप ग्राम भीलसुडा निवासी समरथ पिता अनारजी बागरी ने बिरलाग्राम पुलिस को आवेदन दिया था कि तराना थानांतर्गत ग्राम दुबली निवासी गोवर्धन पिता गुलाबसिंह…
और पढ़े..