चरक में मरीज बनकर पहुंचे कलेक्टर
चरक अस्पताल में मरीजों को किस तरह का इलाज दिया जा रहा है, इसी को जांच के लिए कलेक्टर संकेत भोंडवे गुरुवार रात ११.३० बजे अचानक चरक अस्पताल पहुंचे गए। इस दौरान उनके साथ गनमैन भी नहीं था। वे कलेक्टर की गाड़ी की जगह एमपी ०९ नंबर की पीली बत्ती लगी अन्य गाड़ी लेकर आए थे। चरक अस्पताल पहुंचने के बाद कलेक्टर ने अपने सिर पर एक पट्टी भी लगा रखी थी। काउंटर पर पहुंचने…
और पढ़े..