स्नान दान अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रामघाट
उज्जैन। सोमवार से प्रारंभ हुआ अमावस्या का योग मंगलवार सुबह 9.25 तक रहा। इसी के चलते हजारों की संख्या में लोग आज सुबह रामघाट पहुंचे और स्नान, दान कर पुण्य लाभ लिया। मंगलवार सुबह तक पर्वकाल होने के कारण अल सुबह से ही हजारों की संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग रामघाट पहुंचे। यहां शिप्रा स्नान के पश्चात पूजन अर्चन व पिण्डदान, तर्पण के अलावा दान पुण्य किया। पं. आनंद शर्मा ने बताया…
और पढ़े..