सुमन भाई ने संभाली मौनी बाबा की गद्दी, देशभर के अनुयायियों का जमावड़ा
उज्जैन | शिप्रा नदी के किनारे स्थित गंगा घाट मौन तीर्थ पर रविवार सुबह से ही देश भर से आए मौनी बाबा के अनुयायियों का जमावड़ा लगा गया। सुबह शुभ मुहूर्त में पट्टाभिषेक की पूजन विधि शुरू हुई। इस दौरान संत सुमन भाई को विभिन्न तीर्थों की नदियों के जल और मिट्टी से स्नान कराया गया। इसके बाद स्वर्ण कलश से स्नान करा कर वैदिक मंत्रोच्चार शुरू हुआ। मंगलनाथ मार्ग पर स्थित गंगा घाट मौन…
और पढ़े..