अयोध्या से प्रारंभ हुई राम राज्य यात्रा उज्जैन पहुंची, भव्य स्वागत हुआ
उज्जैन | श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी द्वारा आयोजित राम राज्य रथ यात्रा मंगलवार को उज्जैन पहुंची। यात्रा में संतों के साथ श्रीराम रथ में विराजमान श्रीरामजानकी, हनुमानजी के दर्शन होंगे, साथ ही नंदीग्राम से लाए गए श्रीराम पादुका, श्रीलंका से लाया गया सीताचूड़ामणि, रामेश्वरम से लाया गया ध्वज और मुकाम्बिका देवी मंदिर कर्नाटक से लाई गई। अखंड ज्योति के भी दर्शन हुए। देवास से नागझिरी होते हुए रथ यात्रा आज शाम 4 बजे शहीद…
और पढ़े..