उज्जैन में कालिदास समारोह, कार्तिक मेला और हस्तशिल्प मेला लगना अब मुश्किल
उज्जैन तय तिथि पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह होना, नगर निगम का कार्तिक मेला और जिला पंचायत का हस्तशिल्प मेला लगना इस वर्ष मुश्किल प्रतीत हो रहा है। वजह, विधानसभा चुनाव है, जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने अब तक इन कार्यक्रमों की अनुमति जारी नहीं की है। इससे परंपरा तो टूट ही रही, समारोह एवं मेले में प्रस्तुति देने वाले विद्वानों, कलाकारों एवं दुकान लगाने वाले व्यापारियों की कुछ कर गुजरने की उम्मीद भी टूट…
और पढ़े..