महाकालेश्वर मंदिर डी गेट क्षेत्र में लगे ब्लाक निकाले, भस्मार्ती द्वार के मार्ग पर रेम्प बनाया
वीआईपी, प्रोटोकॉल का प्रवेश शीघ्र शुरू होगा उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर चौड़ाई व अन्य निर्माण कार्य का काम शुरू हो चुका है जिसके अंतर्गत डी गेट, पुलिस चौकी के आसपास लगे ब्लाक, टीनशेड आदि हटा दिये गये हैं। आगामी दो-तीन दिनों में यहां से आवागमन करने वालों को भस्मार्ती द्वार से प्रवेश दिया जायेगा।मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार डी गेट के पास स्थित चौकी, मंदिर कार्यालय आदि को हटाकर निर्माण कार्य किया जाना है। मंदिर…
और पढ़े..