किसी ने दूध तो किसी ने मसाले की जांच कराई, 131 में से 3 सैंपल मिलावटी
खाद्य एवं औषधि प्रशासन का शुद्धिकरण के लिए अभियान जारी है। जब भी आपके क्षेत्र में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (जांच करने वाला वाहन) आए तो उसमें खाद्य पदार्थों की जांच जरूर करवाएं। चलित प्रयोगशाला में 131 उपभोक्ता दूध, दही, केक, मसाले, दाल, फल आदि की जांचें करवा चुके हैं। इनमें से तीन में मिलावट पाई गई है। देश के 150 शहरों में इट राइट चैलेंज चलाया जा रहा है। अब तक खाद्य सामग्रियों के…
और पढ़े..