सीवरेज के धीमे काम पर आयुक्त नाराज, क्षेत्र वार समय सीमा तय की
गढ़कालिका, पिपलीनाका, भैरवगढ़, आगर रोड, रेलवे स्टेशन, देवासगेट, माधव नगर, नीलगंगा क्षेत्र में चल रहे भूमिगत सीवरेज काम का जायजा लेने निगम आयुक्त पहुंचे। उन्होंने टाटा की टीम के साथ निरीक्षण किया। टाटा कंपनी के सीवरेज काम की धीमी गति पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने कंपनी के अफसरों से कहा अब भी आपका काम धीमा चल रहा है। जिससे रहवासी परेशान हो रहे हैं। साथ ही आवागमन भी अवरूद्ध हो रहा है। अपने कार्यो…
और पढ़े..