‘महाकाल लोक’ के बाद पहली बार महाशिवरात्रि:पहली बार श्रद्धालुओं को नाश्ते में डोसा, नारियल की चटनी और सांभर
महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार नाश्ते में दक्षिणी व्यंजन डोसा, नारियल की चटनी, सांभर, सांभर बड़ा और पुलाव खाने को दिया गया। नाश्ता भस्मारती के बाद से ही शुरू कर दिया गया था। सुबह 11 बजे तक नाश्ता दिया गया। अब दोपहर से रात तक श्रद्धालुओं को फलाहारी खिचड़ी दी जाएगी। नाश्ते और खाने का इंतजाम मंदिर समिति की ओर से फ्री किया गया है। आज महाशिवरात्रि पर सुबह 3 बजे…
और पढ़े..