जब भी सरकार बनी, मेरी वजह से; 2018 चुनाव में रहेगा मेरा अहम रोल
उज्जैन | मध्यप्रदेश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो उसमें मेरा भी योगदान रहा है। २०१८ में भाजपा की सरकार बनने में भी मेरा भी पूरा रोल रहेगा। अगले बार भी प्रदेश में भाजपा ही आएगी। यह बात केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को कही। वे शैव महोत्सव के समापन पर आई थीं। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष २००८ में भी हमारे द्वारा अलग प्रत्याशी खड़े…
और पढ़े..