ठंड चमकी, ठिठुरा उज्जैन, पारा 9 डिग्री
उत्तर भारत में जारी कड़ाके और बर्फबारी के चलते नए साल की शुरुआत सफेद संकट से हुई है। आसमान में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी बेहद कम होने और धुंध के चलते कई हिस्सों में सड़कों पर गाडिय़ां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह भी शहर घने कोहरे की आगोश में समाया रहा। सूरज नहीं निकलने से ठंडी हवाएं सिहरन पैदा करती रहीं। दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट…
और पढ़े..