- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
Chhath Puja 2024: छठ महापर्व का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन आज, संध्या के समय व्रतधारी देते हैं सूर्य देव को अर्घ्य
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
भगवान सूर्य को समर्पित छठ महापर्व का आज तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन का महत्व संतान सुख, परिवार की भलाई और सूर्य देव के प्रति आभार व्यक्त करने में है।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संध्या के समय सूर्यास्त के वक्त सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। व्रतधारी इस दिन नदी या जल के स्रोत के पास खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं, जिसमें पूरा परिवार और आस-पास के लोग भी शामिल होते हैं। सभी मिलकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं और उनके आशीर्वाद से स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख की कामना करते हैं।
इस दौरान व्रतधारी बांस के सूप या डाले में ठेकुआ, कोनिया, नारियल, फल आदि सजाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। साथ ही छठी मैया की पूजा भी करते हैं। छठ पर्व की षष्ठी तिथि पर रातभर जागरण करने की परंपरा है। तीसरे दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद चौथे दिन उषा अर्घ्य के साथ पूजा का समापन होता है। षष्ठी तिथि पर जिस सूप और डाले में फल-प्रसाद की पूजा होती है, चौथे दिन इन्हें फिर से घाट पर ले जाकर अर्घ्य देकर पूजा की जाती है।
बता दें, चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत के दौरान लोगों में एक विशेष उत्साह देखने को मिलता है। यह एक ऐसा पर्व है, जब परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होते हैं। नहाए-खाए से प्रारंभ होने वाले इस त्यौहार में व्रति 36 घंटे तक निर्जला व्रत का पालन करते हैं, इसलिए इस पर्व को महापर्व कहा जाता है, जो कि सबसे कठिन माना जाता है।