कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत…

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की धरती पर नया साल एक नए उत्साह और भक्ति की भावना के साथ दस्तक दे चुका है। चारों तरफ कोहरे की चादर ने ठंड की मिठास को और बढ़ा दिया है। लेकिन ठंड की चादर में लिपटी हुई ये सुबह भी भक्तों की श्रद्धा के आगे फीकी पड़ गई क्योंकि लोग साल की शुरुआत भगवान के चरणों में आशीर्वाद से कर रहे हैं।

दरअसल, साल 2024 की आखिरी रात जहां लोगों ने जश्न मनाया, वहीं 2025 की पहली सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर की ओर रुख कर लिया। नए साल के पहले दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन का महाकुंभ सा दृश्य देखने को मिल रहा है। रात 3 बजे से ही भक्तों का मंदिर में आने का सिलसिला शुरू हो गया था और अनुमान है कि इस साल के पहले दिन उज्जैन में आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे।

इसी तरह से आगर मालवा में मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। वहीं, इंदौर के खजराना और बड़ा गणपति मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या है। सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

बता दें, खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल की शुरुआत शास्त्रीय संगीत के साथ हुई। भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, और दोपहर तक 30 हजार से ज्यादा भक्त महादेव के दर्शन कर चुके थे। मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। मंदसौर समेत राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों से भक्तों का तांता लगा हुआ है।

वहीं, बुंदेलखंड के ओरछा में स्थित रामराजा मंदिर में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसी तरह मैहर स्थित मां शारदा के दरबार में भी नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं का उत्साह छाया हुआ है। श्रद्धालु रात से ही कतार में खड़े थे और सुबह जैसे ही मंदिर के दरवाजे खुले, उन्होंने मां के दर्शन किए और परिवार की खुशहाली की कामना की। दतिया में पीतांबरा पीठ पर नए साल के पहले दिन करीब 40 हजार भक्तों ने माता के दर्शन किए।

बता दें, मध्यप्रदेश में नए साल का जश्न आस्था और भक्ति के संगम से शुरू हुआ। राज्य के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि इस नए साल की शुरुआत आध्यात्मिकता, समृद्धि और खुशियों के साथ हो रही है।

Leave a Comment