- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
गंभीर डेम में सिर्फ 8 दिन का पानी, उज्जैन में बारिश के लिए अनोखा टोटका: गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाय गांव का पटेल, श्मशान के लगाए 5 चक्कर!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन ज़िले में लंबे समय से बारिश न होने के कारण ग्रामीण अब पारंपरिक टोटकों और मान्यताओं का सहारा ले रहे हैं। उज्जैन के पास स्थित उन्हेल गांव में बारिश की कामना के लिए शनिवार रात एक सदियों पुरानी परंपरा का आयोजन किया गया। धाकड़ समाज की इस मान्यता के तहत गांव के पटेल, लखन पटेल, को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान भूमि के चारों ओर पाँच बार घुमाया गया।
ग्रामीणों का विश्वास है कि इस अनोखी और प्राचीन परंपरा से जल्द ही बारिश होती है। आयोजन से पहले पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ किया गया, ढोल-नगाड़ों की थाप पर भजन-कीर्तन गाए गए और भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा पीढ़ियों से निभाई जा रही है और हर बार सूखे जैसी स्थिति में इसे करने से बारिश जरूर होती है।
महाकाल मंदिर में भी हुई बारिश की प्रार्थना
गौरतलब है कि दो दिन पहले उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी विशेष अनुष्ठान किया गया था, जिसमें पुजारियों और श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान महाकाल से वर्षा के लिए प्रार्थना की थी। यह धार्मिक अनुष्ठान और गांव की पारंपरिक रस्म, दोनों ही इस बात को दर्शाते हैं कि बारिश की कमी ने क्षेत्र में चिंता का माहौल बना दिया है।
उज्जैन में जल संकट गहराता हुआ
बारिश न होने से उज्जैन शहर में पानी की भारी किल्लत हो गई है। स्थिति इतनी गंभीर है कि अब शहर में एक दिन छोड़कर जल आपूर्ति की जा रही है। गंभीर डेम, जिसकी क्षमता 2250 एमसीएफटी है, उसमें अब मात्र 8 दिन का पानी बचा है। प्रशासन के सामने यह बड़ी चुनौती बन गई है कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई तो आने वाले दिनों में शहर में पानी का संकट और बढ़ सकता है।
औसत से 7.28 इंच कम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 10 अगस्त तक उज्जैन में केवल 13.94 इंच बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस समय तक 21.22 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। यानी औसत से 7.28 इंच कम वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से—जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में फिलहाल मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है। ट्रफ लाइन की सक्रियता से पूर्वी जिलों में तेज वर्षा हो सकती है, जबकि पश्चिमी हिस्से को अभी इंतजार करना पड़ेगा।