महाशिवरात्रि: जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंजा उज्जैन, रात 2:30 बजे भस्म आरती से हुई दिव्य शुरुआत; 30 प्रकार के दुर्लभ फूलों से सजा महाकाल मंदिर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार रात 2:30 बजे सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाई गई, जिसके बाद भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप के चांदी के पट खोले गए। इसके पश्चात गर्भगृह के पट खोलकर भगवान को जल से स्नान कराया गया। नंदी हाल में भी नंदी जी का स्नान, ध्यान और पूजन किया गया।
जल से भगवान का अभिषेक करने के पश्चात भगवान महाकाल का पंचामृत—दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से अभिषेक किया गया। कपूर आरती के उपरांत बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद, महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई और भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के पश्चात भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।
इस अवसर पर बाबा महाकाल ने मस्तक पर चंदन का तिलक, शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्ड माला और सुगंधित पुष्पों की माला धारण की। भगवान को मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प अर्पित किए गए। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया। बता दें, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न राज्यों से मंगाए गए 30 प्रकार के दुर्लभ फूलों से मंदिर की आकर्षक सज्जा की गई है। सफेद और पीले रंग के इन दिव्य पुष्पों से ओंकारेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, शिखर, नंदी हॉल और मंदिर परिसर के अन्य भागों को भी भव्य रूप दिया गया है। साथ ही महाकाल मंदिर के नंदी हॉल और गर्भगृह को स्वर्ण महल के रूप में सजाया गया है।
जैसे ही मंदिर के पट खुले, चारों ओर “जय श्री महाकाल” की गूंज सुनाई दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर, भक्तगण लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
इसके अलावा इस विशाल आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 150 महिला पुलिसकर्मी और 150 ट्रैफिक जवान शामिल हैं। पूरे मंदिर परिसर और शहरभर में 200 सीसीटीवी कैमरों और 3 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी और 24 इंस्पेक्टर भी सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए अलग-अलग शिफ्टों में पुलिस बल तैनात रहेगा।