- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल मंदिर क्षेत्र में हाईटेक सुरक्षा का नया अध्याय: सिंहस्थ 2028 की तैयारी में व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर तैनात, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने किया निरीक्षण
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत और अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आगामी सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर का निरीक्षण किया गया। यह स्कैनर न सिर्फ वाहनों की बारीकी से जांच करेगा बल्कि श्रद्धालुओं के सामान की स्कैनिंग भी पोर्टेबल मोड में तेजी से कर सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एसपी शर्मा ने सुरक्षा उपकरण की तकनीकी क्षमताओं को गहराई से परखा और मौके पर मौजूद बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को निर्देशित किया कि स्कैनर का उपयोग पूरी सतर्कता और नियमितता से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर एक वाहन और बैग की स्कैनिंग बिना अपवाद की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को पहले ही रोकना संभव हो सके।
एसपी शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर में देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं और सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई या चूक अस्वीकार्य है। आगामी सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर बहुस्तरीय तैयारी की जा रही है। इसमें आधुनिक तकनीकी उपकरणों की सहायता से भीड़ नियंत्रण, विस्फोटक खोज और आपातकालीन प्रतिक्रिया को पहले से अधिक तेज और सक्षम बनाया जा रहा है।
व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल स्कैनर की खासियत यह है कि इसे किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है, जिससे यह उपकरण मोबाइल चेकपोस्ट की तरह काम करता है। इससे सुरक्षा एजेंसियों को अलग-अलग प्रवेश द्वारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेजी से जांच करने की सुविधा मिलेगी।