महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक शानदार पहल की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंदिर को दो बड़ी LED स्क्रीन दान में दी हैं। एक LED स्क्रीन नंदी मंडपम में लगाई जाएगी, जिससे भक्तों को भस्म आरती के दौरान सहज दर्शन मिल सकेंगे, वहीं दूसरी LED स्क्रीन मंदिर के मुख्य निर्गम (द्वार क्रमांक 10) पर स्थापित की जाएगी। यह LED स्क्रीन श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी भव्य और सुलभ बनाएंगी।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि SBI नंदी मंडपम में लगभग 19 x 11 आकार की एक इनडोर LED स्क्रीन लगाने जा रहा है। इसके अलावा, मंदिर के मुख्य निर्गम (द्वार क्रमांक 10) पर लगभग 12 x 24 साइज की एक आउटडोर LED स्क्रीन भी बैंक द्वारा स्थापित की जाएगी। यह नई व्यवस्था 11 जनवरी विधिवत पूजन कर भक्तों के लिए समर्पित की जाएगी, जिससे दर्शन का अनुभव और भी अद्भुत होगा।

Leave a Comment