- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ 2028 की तैयारियां तेज: उज्जैन में शिप्रा नदी पर बनेंगे 29 किमी लंबे नए घाट, कलेक्टर रोशन सिंह ने मोटर बोट से किया निरीक्षण!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में आगामी सिंहस्थ कुम्भ 2028 को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ शिप्रा नदी में मोटर बोट से भ्रमण कर प्रस्तावित घाटों का निरीक्षण किया। यह दौरा त्रिवेणी घाट से शुरू होकर लालपुर भूखी माता घाट, गऊघाट पाल, रामघाट और ऋणमुक्तेश्वर घाट तक किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने घाट निर्माण की संभावनाओं और तकनीकी जरूरतों का विस्तृत अध्ययन किया।
बता दें, मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा हाल ही में सिंहस्थ 2028 को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए 29 किलोमीटर के नए घाटों के निर्माण की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में कलेक्टर ने जमीन पर उतरकर योजना की गहन समीक्षा की और बोट के माध्यम से नदी की गहराई, संभावित सीढ़ियों की संख्या, श्रद्धालुओं की आवाजाही और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया।
कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि “सिंहस्थ महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे, ऐसे में घाटों की योजना ऐसी होनी चाहिए जो श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित हो। हमने तय किया है कि आगामी 15 दिनों में घाट निर्माण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और समयबद्ध कार्य की निगरानी लगातार होती रहेगी।”
इस निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट सहित जल संसाधन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय रहते कार्य पूर्ण हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और उज्जैन की धार्मिक गरिमा को और अधिक ऊँचाई मिले।