- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- उज्जैन में गरजी करणी सेना: हरदा लाठीचार्ज के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, तीन मांगों के साथ सरकार को दी चेतावनी!
- उज्जैन में NCB इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को CBI ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप; CBI कर रही पूछताछ!
- Bhakti aur Sanskriti का संगम: उज्जैन में 39 दिन तक अतिथि निवास कलाकारों के लिए आरक्षित, श्रद्धालु होटल की ओर कर रहे रुख!
- महाकाल की सवारी से पहले पुलिस का रिहर्सल, 21 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी सवारी; हेलिपैड पर हुआ पुलिस का ग्राउंड रिहर्सल
उज्जैन के ताजपुर में सरेआम दरिंदगी: चार युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के ताजपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चार युवकों ने मिलकर एक कॉलेज छात्र को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र की पहचान अंशुल शर्मा के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब अंशुल रोज की तरह अपने कॉलेज जा रहा था। ताजपुर के सरकारी स्कूल के पास चौपाटी पर चारों आरोपी – सुभाष पाटीदार, विष्णु पाटीदार, कमल पाटीदार और धर्मेंद्र पाटीदार – ने उसे रास्ते में घेर लिया और लाठियों व लकड़ियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी छात्र को पीटते रहे, उसके सिर, छाती, हाथ और पीठ पर इतनी बेरहमी से वार किए गए कि उसके शरीर से खून बहने लगा।
पीड़ित के पिता संजय शर्मा ने बताया कि जब वे खुद और अंशुल का एक दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उन पर भी लाठियों से हमला किया गया।
घटना की शुरुआत एक मामूली बात से हुई – दरअसल, अंशुल रोज आरोपियों के घर के सामने से तेज बाइक चलाते हुए निकलता था। इसी बात को लेकर पहले बहस हुई और बाद में यह हिंसक झगड़े में बदल गई। मारपीट के बाद आरोपियों ने अंशुल को जबरन बाइक पर बिठाकर अपने खेत में ले गए और वहां भी उसकी पिटाई जारी रखी।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और थाना पंवासा में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल अंशुल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।