- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
राष्ट्रपति के आगमन पर महाकाल मंदिर में खास तैयारी शुरू: नंदीहाल और गर्भगृह में राजसी साज-सज्जा, प्रोटोकॉल व टिकट व्यवस्था बंद; 1800 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को उज्जैन आएंगी। यहाँ वे भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी। बता दें, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने भी खास तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति के आगमन पर मंदिर समिति द्वारा मंदिर के नंदीहाल और गर्भगृह को फूलों से सजाया जा रहा है।
बता दें, राष्ट्रपति पहली बार उज्जैन ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आ रही हैं। ऐसे में राष्ट्रपति के आने वाले मार्ग में रेड कारपेट बिछाई जाएगी। वहीं, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन और उनकी सुरक्षा को देखते हुए दो ई-कार्ट खरीदी हैं। दोनों नई ई-कार्ट को फूलों से सुसज्जित किया जा रहा है। ई-कार्ट में बैठकर ही राष्ट्रपति मंदिर के पीछे स्थित महाकाल लोक का भ्रमण करते गणेश मंडपम को मिलाकर नए बनाए गए मार्ग से ग्रीन रूम तक पहुंचेगी। महाकाल लोक में कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य करते हुए कलाकार राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। ई-कार्ट ग्रीन रूम तक पहुंचाएगी। यहां से राष्ट्रपति महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए जाएंगी।
राष्ट्रपति के आगमन हेतु सुरक्षा संबंधित सभी तैयारी भी कर ली गई हैं। बुधवार को महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल व टिकट से दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई है। साथ ही महाकाल लोक परिसर में भी प्रवेश बंद है। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए सामान्य श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश न देते हुए अंवतिका द्वार से प्रवेश देकर कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कराए जा रहे हैं।
ये है श्री महाकालेश्वर मंदिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने का प्रस्तावित कार्यक्रम:
राष्ट्रपति 11:30 बजे ग्राम डेंडिया रुद्राक्ष होटल परिसर से श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करने के बाद नंदी हॉल में राष्ट्रपति को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शिखर दर्शन एवं ओंकारेश्वर मंदिर में फोटो सेशन होगा।
राष्ट्रपति दोपहर 12:10 से 12:20 बजे तक महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी तथा दोपहर 12:20 से साढ़े 12 बजे तक स्वच्छता ही सेवा के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान महामहिम महाकाल महालोक का भ्रमण भी करेंगी।
इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर साढ़े 12 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से डीआरपी लाइन हेलीपैड पर दोपहर 12:40 बजे पहुंचेंगी और दोपहर 12:50 बजे उज्जैन से इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम स्थल हेलीपैड, ग्राम ढेंडिया स्थित रूद्राक्ष होटल परिसर, श्री महाकाल लोक एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर का सघन निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए 1800 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से सेफ हाउसेस, सभी रास्तों एवं कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी, प्रस्तावित मार्ग के साथ ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था, सभी कार्यक्रम स्थलों पर हॉस्पिटल की सुविधा की गई है।
राष्ट्रपति के आगमन, प्रस्थान के समय सम्पूर्ण एरिया नो-फ्लाई जोन डिक्लेयर किया गया है। इसी के साथ मार्ग पर पड़ने वाले घरों की सुरक्षा की दृष्टि से मॉनिटरिंग एवं किरायेदारों का वैरिफिकेशन भी किया गया है। राष्ट्रपति की क्लोज प्रॉक्सिमिटी में आने वाले सभी व्यक्तियों का वैरिफिकेशन पुलिस ने किया है।
इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से होटलों में आने वाले आगंतुकों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्राम ढेंडिया के कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि प्रात: 9 बजे के पहले उपस्थित रहेंगे।