- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
उज्जैन के गरबा महोत्सव में छाया ‘सुंदरलाल’ का जादू: मयूर वकानी ने स्टेज छोड़कर जनता संग किया डांस, डायलॉग और किस्सों से जीता उज्जैनवासियों का दिल!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
नवरात्रि पर्व की अष्टमी पर उज्जैन में सिंधी समाज के गरबा पंडाल में मंगलवार रात खास रंग जम गया। लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी यहां पहुंचे और गरबा उत्सव में शामिल हुए।
स्टेज से उतरकर जनता के बीच
इंदौर रोड स्थित पार्क पैलेस होटल में आयोजित इस गरबा महोत्सव में मयूर वकानी पहले तो मंच से गरबों का आनंद लेते दिखे। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतरकर युवाओं, महिलाओं और बच्चों के साथ करीब आधे घंटे तक गरबा करते रहे।
डायलॉग और किस्सों से बांधा माहौल
डांस के बाद मयूर वकानी ने दर्शकों से सीधे संवाद किया। उन्होंने शो के चर्चित किरदार जेठालाल और सुंदर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाए और लोकप्रिय डायलॉग दोहराए। उनकी बातें सुनकर पंडाल तालियों और हंसी से गूंज उठा।
फैंस के साथ फोटो सेशन
कार्यक्रम के बाद मयूर वकानी के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि आयोजकों को बार-बार व्यवस्था संभालनी पड़ी। हालांकि, मयूर ने किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।