- Ujjain: महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम का हुआ भूमि पूजन, कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- उज्जैन आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का करेंगे शुभारंभ; तैयारियां हुईं शुरू, 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी की थी कालिदास समारोह की समीक्षा
- J&K: देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेना के जवान की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त
- Chhath Puja 2024: आज छठ महापर्व का दूसरा दिन, महिलाएं उपवास रखकर छठी मैय्या की करती हैं पूजा; मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जाती है गुड़ की खीर
- भस्म आरती: भांग, चन्दन, रजत त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार
Ujjain: महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम का हुआ भूमि पूजन, कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में महर्षि श्रृंगी महाराज, माता शांता मंदिर और आश्रम का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 6 नवंबर, बुधवार को भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया और संबोधन भी दिया।
उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाएं, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और धर्मशाला के निर्माण में सहयोग के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उज्जैन, जो देश के 7 पवित्रतम नगरों में से एक है, में सभी समाजों के लिए धर्मशाला, मठ और मंदिरों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण को बढ़ावा देने की नीति बनाई गई है, जिसके तहत महर्षि श्रृंग समाज उत्थान संस्थान उज्जैन में मंदिर और आश्रम का निर्माण कर रहा है।
उज्जैन में हुए कार्यक्रम में हैदराबाद से पधारे परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 प्रभु दास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान के तेजमल पंडया, नई दिल्ली के विक्रांत पांडे सहित वरिष्ठ समाजसेवी तथा नागरिक उपस्थित थे।