उज्जैन : प्रो. अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जारी किए आदेश

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरु के पद पर प्रो. अर्पण भारद्वाज को नियुक्त किया है। प्रो. भारद्वाज वर्तमान में माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन में प्रभारी प्राचार्य हैं।

बात दें, प्रो. भारद्वाज विक्रम विश्वविद्यालय के 32वें कुलगुरु हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से पद मिला है। प्रयास रहेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य करते हुए विश्वविद्यालय को नई दिशा और नई ऊँचाइयों की ओर ले जाएं।

बता दें, प्रो. भारद्वाज से पहले प्रो. अखिलेश कुमार पांडे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु थे। प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने 14 सितंबर 2020 को पद संभाला था, उनका कार्यकाल 13 सितंबर 2024 को पूर्ण हो गया है।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद के लिए राजभवन से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि “मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, मंगुभाई पटेल, कुलाधिपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एतद्द्वारा प्रो. अर्पण भारद्वाज, जनता की अदालत प्रोफेसर एवं प्रभारी प्राचार्य, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का कुलगुरु नियुक्त करता हूँ। इनकी सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम-1 के अनुसार शासित होंगी।”

Leave a Comment