Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में साल 2028 में होने वाला सिंहस्थ मेला, एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसके लिए खास तैयारी की जा रही है। आगामी सिंहस्थ के लिए 12 ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि वन-वे सिस्टम की योजना से श्रद्धालु बिना रुकावट के एक पुल से आकर दूसरे पुल से जा सकेंगे। इससे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और सुलभ हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, सिंहस्थ में लगभग 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए मेला क्षेत्र में आने-जाने के लिए 12 नए ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इन ब्रिजों के बन जाने से इंदौर रोड से आने वाले श्रद्धालु सीधे मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे, जो परमेश्वरी गार्डन के पास से होकर जाएगा। इसके अलावा, केडी गेट से गोंसा तक की सड़क को जोड़ने के लिए भी नदी पर एक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रामघाट से दत्त अखाड़ा घाट तक के छोटे पुल को तोड़कर एक बड़ा 12 मीटर का पुल बनाया जाएगा। बता दें, लगभग 12 पुलों का प्रस्ताव है। इनमें से तीन पुलों के टेंडर हो चुके हैं, बाकी की प्रक्रिया अभी चल रही है।

मेला क्षेत्र के विकास के साथ-साथ इन सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। गऊघाट, उजड़खेड़ा, मोहनपुरा, और कई अन्य प्रमुख मार्गों को चौड़ा किया जाएगा ताकि श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के अपने स्थान तक पहुंच सकें। वहीं, मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 29 किलोमीटर में घाटों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु एक घाट से दूसरे घाट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Leave a Comment