- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
महाकाल के आंगन में उमा सांझी उत्सव की धूम: घट स्थापना के साथ उमा माता का पूजन-अर्चन कर हुआ महोत्सव का शुभारंभ
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में धर्म, संस्कृति व लोककला का महापर्व उमा सांझी महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई है। शनिवार को सुबह महोत्सव का शुभारंभ उमा माता का पूजन-अर्चन कर घट स्थापना के साथ हुआ। बता दें, मंदिर के सभामंडप में श्री उमा माता की घट स्थापना, अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर प्राचीन शिला का परंपरागत पूजन-अर्चन के साथ महोत्सव का प्रारंभ किया गया।
इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, आरपी गहलोत सहित मंदिर के पुजारी, पुरोहित व कर्मचारी इस आयोजन में शामिल हुए।
बता दें, उमा सांझी महोत्सव हर वर्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर में मनाया जाता है। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष उमा-सांझी महोत्सव का आयोजन 28 सितंबर अश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी से 2 अक्टूबर अश्विन शुक्ल द्वितीया तक होगा। इस पांच दिवसीय आयोजन में महाकाल मंदिर के आंगन में सांस्कृतिक उत्सव होगा, साथ ही महाकाल मंदिर के सभामंडप में संझा सजाई जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन सायं-आरती के पश्चात लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बच्चों के लिए रंगोली व अन्य स्पर्धाओं का आयोजन होगा। वहीं 4 अक्टूबर को चंद्र दर्शन की द्वितीया पर उमा माता की सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर पारंपरिक मार्ग से शिप्रा तट तक जाएगी। शिप्रा पर संझा विसर्जन व पूजन के बाद सवारी वापस मंदिर आती है। वहीं, इस पांच दिवसीय आयोजन में पांच दिन तक संध्या के समय चयनित लोक कलाकारों द्वारा गायन, वादन व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाती हैं।