उज्जैन में पहली बार पेट्रोल 80 रु. पार, सरकार के प्रति लोगों की नाराज़गी बढ़ी

उज्जैन | पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक ८० रुपए के स्तर पर जा पहुंची है। रविवार सुबह ८० रुपए की कीमत छूते ही एक बार फिर महंगाई की मांग सीधे वाहन चालकों के जेब पर पड़ती दिखाई दी।

महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है। पेट्रोल के कीमत बढ़ाकर सरकार ने महंगाई में तड़का लगा दिया है जिससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार डाल दिया है। शहर में पहली बार पेट्रोल के कीमत ८० रुपए प्रति लीटर हो गई जिससे शहरवासियों में भी नाराजगी है। इंडिया ऑइल के लंगर पेट्रोल पर सुबह साधारण पेट्रोल की कीमत ८० रुपए प्रति लीटर तथा एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत ८२ रुपए ७९ पैसे थी। मोदी सरकार में पहली बार पेट्रोल ने ८० रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार किया है। कांग्र्रेस शासनकाल में भी लगभग पेट्रोल इसी दाम पर था, जब महंगाई के कारण लोग सड़क पर आ आए थे। पुन: इसी स्तर पर पेट्रोल के दाम आ जाने से आम लोगों की नाराजगी सरकार के प्रति बढऩे लगी है।

Leave a Comment