अभा कालिदास समारोह:गढ़कालिका पर आज वागर्चन, कल कलश यात्रा

देव प्रबोधिनी एकादशी पर 4 नवंबर से अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत होगी। अभा कालिदास समारोह के अवसर पर प्रतिवर्ष वागर्चन का कार्यक्रम होता है। इसमें महाकवि की आराध्या गढ़कालिका देवी का पूजन एवं स्तोत्र पाठ बुधवार सुबह 10 बजे गढ़कालिका मंदिर पर होगा।

संत सुंदरदास सेवा संस्थान एवं युग निर्माण शिक्षण समिति उज्जैन के सहकार से आयोजित इस कार्यक्रम में विक्रम विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा, महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विवि के विभागाध्यक्ष डॉ. तुलसीदास परोहा, डॉ. पीयूष त्रिपाठी, डॉ. रमेश शुक्ल आदि उपस्थित रहेंगे। कालिदास समारोह की शुरुआत होने से पहले 3 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। शिप्रा तट स्थित रामघाट से कलश यात्रा शुरू होकर कालिदास अकादमी पहुंचेगी।

Leave a Comment