- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
अस्पताल में तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य अमला:एनक्यूएएस का राष्ट्रीय दल आज से करेगा चिकित्सा सेवाओं की पड़ताल
एनक्यूएएस का राष्ट्रीय दल उज्जैन में चिकित्सा सेवाओं की पड़ताल करने के लिए सोमवार को आएगा। इसके मद्देनजर रविवार को अस्पताल में तैयारियों में स्वास्थ्य अमला जुटा रहा। साफ-सफाई से लेकर व्यवस्थाओं पर फोकस किया गया। जिला अस्पताल प्रशासन ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने की बात कही है। 450 बेड के चरक अस्पताल में रविवार को टूटे हुए पलंग हटाए गए, पोर्च और अस्पताल बिल्डिंग के आसपास विशेष रूप से सफाई करवाई गई।
अस्पताल के प्रवेश को आकर्षक बनाया गया। राष्ट्रीय दल जिला अस्पताल लेकर चरक अस्पताल की व्यवस्था देखेगा। अपनी लिस्ट से व्यवस्था को चेक करेगा। इसके अनुरूप व्यवस्थाएं पाई गई तो उसके आधार पर नंबर मिल सकेंगे। इससे अस्पताल की रैंकिंग तय होगी। व्यवस्थाएं ठीक पाई गई तो उज्जैन को कायाकल्प अवार्ड मिल सकता है। इसमें ईनाम स्वरूप जिला अस्पताल को 50 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। इसका उपयोग जिला अस्पताल व चरक अस्पताल में स्वास्थ सेवाओं में इजाफा किए जाने में किया जा सकता है।