- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
उज्जैन:चिमनगंज थोक सब्जी मंडी बंद, सड़क पर लगी दुकानें
उज्जैन।मॉडल एक्ट के विरोध में चिमनगंज मंडी के व्यापारी, कर्मचारी, हम्माल और तुलावटियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इस कारण सुबह मंडी में सब्जियां लेकर पहुंचे आसपास के गांवों के किसानों से सब्जियां खरीदकर लोगों ने मंडी के बाहर सड़क पर दुकानें लगाकर व्यापार किया, जबकि मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में सामान्य दिनों की तरह कामकाज जारी रहा।
मॉडल एक्ट के विरोध में कुछ दिनों पहले मंडी के कर्मचारियों और व्यापारियों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की थी, लेकिन मॉडल एक्ट में सरकार द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया इसी को लेकर आज से मंडी के व्यापारी, कर्मचारी, हम्माल और तुलावटियों ने एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। चिमनगंज थोक सब्जी मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण अपनी सब्जियां लेकर आते हैं, लेकिन मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगा होने के कारण कोई अंदर प्रवेश नहीं कर पाया इस कारण दलाल और किसानों ने सड़क पर ही सब्जियों का सौदा किया और व्यापारियों ने सड़क पर थोक सब्जियां बेचना शुरू भी कर दिया इस कारण सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो गई, जबकि फल मंडी के बाहर भी फलों का सामान्य व्यापार हुआ। इधर मक्सी रोड सब्जी मंडी में सामान्य दिनों की तरह व्यापार हुआ यहां प्रतिदिन की तरह किसान अपनी सब्जियां लेकर पहुंचे और नीलामी के बाद मंडी की दुकानों पर ताजी सब्जियों का विक्रय भी हुआ।
खेरची विक्रय में बढ़े दाम
चिमनगंज थोक सब्जी मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने के बाद खेरची सब्जी विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिये। बाजार में आलू के भाव 30 रुपये किलो और टमाटर के भाव 50 रुपये किलो तक पहुंच गये हैं।