- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
- Tulsi Vivah: आखिर क्यों भगवान विष्णु को लेना पड़ा शालिग्राम स्वरूप? पढ़ें ये पौराणिक कथा
- भस्म आरती: भगवान गणेश स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने किया समारोह शुभारंभ; कलाकारों को दिए कालिदास राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान
कोठी रोड पर तेज रफ्तार कार ने गाय को मारी टक्कर
टक्कर के बाद पेड़ में जा घुसी कार, ड्रायवर घायल
उज्जैन। बीती रात कोठी रोड पर तेज रफ्तार कार के चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाय को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद कार चालक का संतुलन बिगड़ा और कार को उसने इमली के पेड़ से टकरा दिया। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और उसे चला रहा ड्रायवर भी घायल हुआ जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कार की टक्कर लगने से घायल गाय रात भर सड़क किनारे ही पड़ी रही। बताया जाता है कि कार अंजली पिता लोकेश काग निवासी गोपालपुरा के नाम से रजिस्टर्ड है, जबकि जिस घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। उसका नाम संजय यादव बताया जाता है।
कोठी रोड स्थित कलेक्टर बंगले से करीब 50 मीटर दूर देर रात कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 0099 का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार चलाते हुए आया और सड़क किनारे खड़ी गाय में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाये जिस कारण कार के एयरबैग खुल गये और वह इमली के पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा टूटकर चकनाचूर हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार चालक को निजी अस्पताल पहुंचाने के बाद घायल गाय का भी उपचार करवाया। सुबह 11 बजे तक क्षतिग्रस्त कार और घायल गाय सड़क किनारे ही पड़े रहे। कोठी रोड़ पर मॉर्निंग वॉक पर सैकड़ों लोग आते हैं जिनकी भीड़ लग गई।
हिंदूवादी संगठन के नेता पहुंचे
सुबह 11 बजे तक घायल गाय को सड़क किनारे से हटाने और सही तरीके से उपचार कराने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के नेता धन्ना शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता कोठी रोड़ पहुंच गये। जानकारी मिलने पर माधव नगर थाना प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा पुलिस फोर्स के साथ आये। उन्होंने घायल गाय को यहां से हटाने के लिये नगर निगम अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया।