- उज्जैन जिले में हर सियासी कयासों पर भारी पड़ा मोदी का चेहरा और लाड़ली बहना योजना
- अब महाकाल लोक की शोभा बढ़ाएंगे बिल्व पत्र और रुद्राक्ष के वृक्ष, श्रद्धालु ले सकेंगे आनंद
- उज्जैन में मतगणना के लिए सात कक्षों में रखीं 98 टेबल, निगरानी के लिए लगाए कैमरे
- चुनाव आचार संहिता के बाद दमकेगा महाकाल का नंदी मंडपम
- उज्जैन के महाकाल लोक का चित्र भारतीय मुद्रा पर होगा प्रकाशित!, आरबीआई के पास पहुंचा प्रस्ताव
डीपी से चिपका बंदर, करंट से मौत

अम्बर कालोनी क्षेत्र में सुबह करीब 8.30 बजे बंदरों की टोली उछल कूद कर रही थी उसी दौरान एक बंदर विद्युत डीपी से चिपक गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रहवासियों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी जिसके बाद नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची वहीं विद्युतकर्मी द्वारा बिजली बंद कर बंदर को डीपी से निकाला गया।
करीब 50-60 बंदरों की टोली सुबह अम्बर कालोनी क्षेत्र में उछल कूद कर रही थी उसी दौरान एक बंदर उछलता हुआ सीधे विद्युत डीपी से जा चिपका और करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह नजारा देख रहे रहवासी रोहित माली ने तुरंत 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी। इस पर नीलगंगा थाने के राजेन्द्र शर्मा एफआरवी वाहन से यहां पहुंचे वहीं विद्युत मंडल को भी खबर की।