- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
बसपा नेता को परिचित घर से ले गया, 500 मीटर दूर लोहे की राॅड से हत्या
रतलाम के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष समरथ चौहान 42 साल की उज्जैन जिले के भाटपचलाना गांव में हत्या कर दी गई। घर से पांच सौ मीटर दूर सूखी पड़ी नदी में बसपा जिलाध्यक्ष की लाश मिली। सिर व शरीर पर चोट के निशान थे, शर्ट भी फटा हुआ था। इससे आशंका है कि हमलावरों से समरथ का काफी संघर्ष हुआ होगा और निश्चित ही वे परिचित ही निकलेंगे।
समरथ बुधवार शाम को रतलाम से लौटे थे और रात साढ़े दस बजे तक परिजनों ने उन्हें घर में ही देखा था। इसके बाद सभी सो गए। सुबह जागे तो समरथ घर में नहीं थे। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। सुबह परिजन भाटपचलाना थाने पहुंचे व गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके कुछ देर बाद ही से कुछ दूर स्थित बागेड़ी नदी में शव मिल गया।
खबर लगते ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया भी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ से घटनास्थल व मृतक के शरीर पर चोटों का परीक्षण कराया। इसमें यह सामने आया कि संभवत: लोहे के पाइप अथवा रॉड से हमला किया गया है और अंदरुनी चोट लगने से मौत हुई है। एसपी ने आशंका जताई कि घटना को देख यह प्रतीत हो रहा है कि कोई परिचित ही है।
घर का दरवाजा बाहर से लगाकर गए समरथ, दोनों मोबाइल भी गायब
भाटपचलाना के रविदास मोहल्ला निवासी समरथ एलआईसी का काम करते थे। पिता ने रात साढ़े दस बजे तक घर में ही उन्हें देखा था और यह भी कहा कि वह मेरे सामने सो गया था। संभवत: रात साढ़े ग्यारह बजे बाद समरथ को कोई परिचित बुलाने आया। इसके बाद वह दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर गए।
परिजनों को कहना कि वह हमेशा चश्मा लगाते थे लेकिन वह घर पर ही मिला। दोनों मोबाइल व चप्पल भी गायब बताई गई। हत्या की सूचना के बाद पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुंच गए थे। बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली माेरवाल भी घटनास्थल पहुंचे।
इधर मृतक के भाई सुनील व रामप्रसाद ने आरोप लगाया कि अज्ञात हमलावर भाई को उठाकर ले गए और हत्या कर लाश फेंक दी। एएसपी आकाश भूरिया के मुताबिक पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। आशंका यही है कि हत्या में परिचित हो सकते हैं।
तीन बिंदुओं पर पुलिस की जांच, इसी से सुराग की उम्मीद
- परिचित महिला से नजदीकी संबंध, गांव में रंजिश, किसी से लेन-देन।
- मोबाइल पर रात 9:30 बजे अंतिम कॉल, रात डेढ़ बजे थाने के पास मोबाइल बंद हुए।
- परिचित ने समरथ के गुम होने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली व थोड़ी देर बाद डिलीट क्यों की।