- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
भाजयुमो नेता पर आरोप लगाने वाली युवती बयान से पलटी:गिरफ्तारी से पहले समझौता हुआ , कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी युवती
उज्जैन, देवास जिले के सोनकच्छ के भाजयुमो नेता के खिलाफ उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था । मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी को भाजयुमो जिला मंत्री के पद से निष्कासित कर दिया गया था । एफआईआर दर्ज हुए 48 घण्टे भी नहीं बीते थे की अब युवती आरोपी की गिरफ्तारी से पहले ही अपने दिए बयान से पलट गई है ओर अब केस वापस लेने की बात कह रही है।
सोनकच्छ निवासी कुणाल सिंह सेंगर पर उज्जैन की युवती ने आरोप लगाया था कि दो साल पहले कुणाल से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी । दोस्ती के बीच कुणाल ने युवती को प्यार का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था । युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर केडी पैलेस के पास एक फार्म हाऊस पर भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के गर्भवती होने पर निजी हॉस्पिटल में एबॉर्शन करवा दिया और शादी का दबाव बनाने पर दोस्त के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद पीड़िता ने भैरवगढ़ थाने में मंगलवार रात को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मामले ने तूल पकड़ा तो कुणाल को भी युवा मोर्चा के पद से पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया था।
बयान से पलटी
पीड़िता आरोप लगाने और केस दर्ज करने के बाद बुधवार को पलट गई। युवती ने बताया की मंगलवार रात को आरोपी के परिवार वाले हमारे घर आये थे यहां हमारी शादी करा दी गई और हमारा समझौता हो गया। जिसके चलते में केस वापस ले रही हूँ ।
कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी युवती
युवती ने बताया की अब वो कुणाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं चाहती है। समझौता होने के बाद हमारी शादी भी कर दी गई। इस पूरे मामले में पुलिस युवती पर 182 ,211 में कार्यवाही कर सकती है। हालांकि युवती ने कहा कि वो आज कोर्ट में केस वापस लेने के लिए आवेदन करेगी।