- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
युवक से मोबाइल लूटा, फरियादी ने 7 किमी पीछा किया, पेड़ से स्कूटर टकराने से गिरे बदमाश
देवास रोड नागझिरी क्षेत्र में युवक से मोबाइल लूट की घटना हुई। स्कूटर से आए बदमाश मोबाइल झपटकर इंदौर रोड की तरफ भाग गए। फरियादी ने दोस्तों की मदद से बदमाशों का 7 किलोमीटर तक पीछा नहीं छोड़ा। इस दौरान बदमाशों ने चलती गाड़ी से लात मारकर फरियादी को गिरा भी दिया लेकिन उसने फिर उठकर गाड़ी पीछे दौड़ा दी जिससे बदमाश घबरा गए और इंदौर रोड पर गंगेड़ी गांव में पेड़ से जा भिड़े। एक बदमाश भाग निकला लेकिन उसके साथी को युवकों ने पकड़ लिया।
नागझिरी के समीप न्यू इंदिरानगर निवासी राजीवसिंह पंवार 30 साल के साथ वारदात हुई। जिसमें अंकपात मार्ग निवासी गौतम शर्मा मोबाइल लूट के बाद रंगेहाथों पकड़ा गया। वह साथी जेहान अहमद निवासी निकास चौराहा के साथ राजीव से सात सितंबर की रात 8.30 बजे करीब मोबाइल लूटा था। नागझिरी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एक दिन का कोर्ट ने पुलिस रिमांड दिया है। सीएसपी ऋतु केवरे ने बताया आरोपी का साथी जेहान फरार है उसकी भी तलाश जारी है। एसपी सविता सोहाने ने कहा कि फरियादी की जागरूकता व तत्परता से आरोपी पकड़ में आया।
फरियादी ने कहा- मैंने चलती गाड़ी पर बदमाशों के बाल पकड़ने का प्रयास किया तो गिरा दिया
फरियादी राजीव पंवार ने बताया मैं घर के पास फोन पर सिस्टर से बात कर रहा था तभी बदमाशों ने पीछे से हाथ मारकर मोबाइल छीना और इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ भागे। मैंने शोर मचाया व बाइक उठाकर पीछा करना शुरू कर दिया। कॉलोनी में रहने वाले मित्र गोपाल, सूरज, मनीष व पवन भी बाइक से पीछे आ गए और हमने बदमाशों के पीछे गाड़ी दौड़ा दी।
इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बदमाशों के बाल पकड़कर उन्हें गिराने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक काे लात मारी, जिससे मैं गिर गया। इस बीच दोस्त पीछा करते रहे। तपोभूमि पहुंचने के बाद बदमाश गांव में घुस गए। करीब तीन किमी अंदर जाने के बाद उनका स्कूटर पेड़ से टकराया, जिसके बाद एक बदमाश को दोस्तों ने पकड़ लिया। मैं भी पहुंच गया व डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।