- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
शराब के रुपए नहीं दिए तो बेटे ने दे मारा 74 वर्षीय पिता के सिर पर डंडा, मौत
टीआई ओ.पी. अहिर ने बताया कि मूलचंद पिता सेवाराम वर्मा 74 वर्ष निवासी वेदनगर की पत्नी बाहर गई हुई हैं। घर में उनका बेटा अजय वर्मा था। अजय ने अपने पिता से शराब पीने के रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ। अजय ने डंडेे से वृद्ध पिता के सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन उन्हें तुरंत प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां देर रात वृद्ध मूलचंद वर्मा की मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
हत्या को दुर्घटना बताने की साजिश
मूलचंद के शव को पुलिस ने पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां बैठे उनके कुछ परिजनों ने हत्या को दुर्घटना बताने का भी प्रयास किया। उनका कहना था कि चढ़ाव से गिरने के कारण मूलचंद घायल हुए थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई।
दूध की दुकान चलाते थे
पुलिस ने बताया कि मूलचंद शिक्षा विभाग में टीचर थे और रिटायरमेंट के बाद स्वयं की दूध की दुकान पर बैठते थे। बेटा अजय शराब पीने का आदी है। उसका विवाह हो चुका है। मूलचंद वर्मा के दो बेटे हैं, दूसरा बेटा अलग रहता है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बेटे अजय को हिरासत में ले लिया है।