अगले बरस तू जल्दी आ…

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ… के उद्घोष के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन हो गया। लोगों द्वारा शिप्रा नदी के तटों पर पहुंचकर सांकेतिक रूप से मूर्तियों को नदी में डुबकी लगवाई और नगर निगम अमले के सुपुर्द कर दी। नदी में गणेश मूर्तियां विसर्जन न किये जाने को लेकर नगर निगम और पुलिसकर्मी शिप्रा नदी के लगभग सभी घाटों पर मौजूद रहे। साथ ही नावों से भी निगरानी की जा रही थी।

गणेश चतुर्थी पर घरों और शहर के विभिन्न पांडालों में गणेशजी की मूर्तियां स्थापित करने के साथ पिछले 10 दिनों तक उत्सव चला जिसमें भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही।

आज अनंत चतुुर्दशी के अवसर पर गणेशजी की विदाई बेला पर लोगों के दिल गमगीन थे लेकिन अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजन और प्रसाद वितरण के बाद विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ।

 

Leave a Comment