- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
आज से बिजली कटौती शुरू, देखें आपके क्षेत्र में कब रहेगी बिजली गुल
उज्जैन | गर्मी बढ़ते ही बिजली कंपनी ने मेंटनेंस और रखरखाव शुरू कर दिया है, जिसके चलते सुबह ८.३० से १२.३० बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी २ अप्रैल से ट्रंासफॉर्मर मेंटेनेंस और अन्य रखरखाव का कार्य आरंभ करेगी, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनेंस के दौरान बिजली कटौती की जाएगी। उपयंत्री एसके जैन ने बताया कि पूर्व एवं पश्चिम झोन में पृथक-पृथक क्षेत्र में कटौती की जाएगी। कटौती का समय सुबह ८.३० से १२.३० बजे रखा गया है। परिस्थितिनुसार कटौती के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इसलिए जिन क्षेत्रों में जिस दिन कटौती होना है वहां के रहवासी सुबह ८.३० बजे के पहले विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य निपटा लें।
२ अप्रैल सोमवार को नागझिरी सोयाबीन प्लांट, नेहरू नगर, संस्कार स्कूल, गंगा विहार कॉलोनी, भूषण/ सेफी पेट्रोल पंप, इंडस हॉस्पिटल, यश एयर कॉलोनी, ऑक्सफोर्ड स्कूल, विनय नगर, अभिलाषा कॉलोनी, दिव्या गार्डन, शगुन कोल्ड स्टोरेज और ग्रामीण क्षेत्र।
३ अप्रैल मंगलवार को साईं बाग कॉलोनी, सव्य सांची स्कूल, इंडस हॉस्पिटल, यूडीए कॉलोनी, व्यास नगर, ऋषि नगर, नागमंदिर, कालिदास स्कूल, अदिति अपार्टमेंट, नयनदीप, बालाजी अपार्टमेंट, वेद नगर, बीएसएनएल , मंगलम अपार्टमेंट।
४ अप्रैल बुधवार को नागझिरी, क्षिप्रा विहार, यूडीए कॉलोनी, महाकाल वाणिज्य केंद्र, सब्जी मंडी, बिड़ला अस्पताल।
५ अप्रैल गुरुवार को रिद्धिी-सिद्धि कॉलोनी, क्रिस्ट ज्योति स्कूल, त्रिवेणी हिल्स, परमेश्वरी गार्डन, बीएसएनएल कॉलोनी, अवङ्क्षतका होटल, बसस्टैंड चौराहा, गेल, दीनदयाल काम्प्लेक्स, मॉडल स्कूल, वेद नगर, शिवाजी पार्क, मेहर धर्मशाला, बागपुरा।
६ अप्रैल शुक्रवार को त्रिवेणी विहार, मालनवासा, गोयला खुर्द, वीरसावरकर काम्प्लेक्स, श्री अपार्टमेंट, परवाना नगर, स्नेह नगर, श्रीराम नगर, महाकाल सिंधी कॉलोनी, सुभाष नगर, महावीर नगर, साकेत नगर, विद्या नगर।
७ अप्रैल शनिवार को त्रिवेणी विहार कॉलोनी, यूडीए कॉलोनी, बिड़ला हॉस्पिटल चौराहा, महानंदा नगर पानी की टंकी, धन्वंतरि कॉलोनी, जवाहर नगर काम्प्लेक्स, जवाहर नगर, संत कबीर नगर
९ अप्रैल सोमवार को त्रिवेणी विहार कॉलोनी, यूडीए कॉलोनी, विशाला क्षेत्र, विनायक टावर, कमल विला कॉलोनी, ऋषि नगर, सरस्वती शिशु मंदिर , छोटा व बड़ा कॉम्प्लेक्स
१० अप्रैल मंगलवार को त्रिवेणी विहार कॉलोनी, यूडीए कॉलोनी, महाकाल वाणिज्य केंद्र, नानाखेड़ा बस स्टैंड, अर्पिता नगर, मित्र नगर, प्रगति नगर, यात्रिका होटल, गुलमोहर ग्रीन कॉलोनी
११ अप्रैल बुधवार को त्रिवेणी विहार कॉलोनी, यूडीए कॉलोनी, आरटीओ कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, महाश्वेता नगर, एलआईसी ऑफिस, विकास प्राधिकरण कार्यालय, भरतपुरी प्रशासन क्षेत्र।
१२ अप्रैल गुरूवार नीलगंगा थाना, केशव नगर, रविशंकर कॉलोनी, टंकी, गदापुलिया चौराहा, बाराखोली, बेगमपुरा, बसंत विहार ए-बी-सी सेक्टर, आनंद नगर, महेश विहार, तारा मंडल, इंजीनियरिंग कॉलेज।
१३ अप्रैल शुक्रवार को कीर्ति विहार, दीप्ति विहार, तृप्ति विहार, परिणय गार्डन, पावापुरी धाम, अशोका गार्डन, प्रशांति एवेन्यू, महाकाल एवेन्यू, महावीर बाग, केशर परिसर, त्रिवेणी हिल्स, महानंदा नगर ए-बी-सी सेक्टर, अलखनंदा नगर कॉलोनी, हरिओम विहार, अंजुश्री कॉलोनी, महाशक्ति नगर, एलआईजी ८० क्वार्टर आदि
१४ अप्रैल शनिवार को महानंदा नगर ए-बी सेक्टर, महाशक्ति नगर, रेडियो कॉलोनी, ८० क्वार्टर, आरटीओ ऑफिस, रजिस्ट्रार ऑफिस, महाश्वेता नगर, एलआईसी ऑफिस, विकास प्राधिकरण और भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र।