इन पत्तियों का काढ़ा दूर करेगा घुटनों की समस्या

अगर आप लंबे समय से घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो आपको इनके रिप्लेसमेंट तक की सलाह दी जाती है, जबकि आसानी से मिलने वाली सहजन की छाल और हरसिंगार के काढ़े घुटनों के दर्द को न केवल दूर करते हैं, बल्कि ऑपरेशन जैसी स्थिति से बचाते हैं। दरअसल, CRP C-Reactive Protein सूजन के लिए विशेष रूप से जिम्मेवार होता है। आयुर्वेद के मुताबिक, छाल और हरसिंगार के काढ़े से ESR (Erythrocites Sidmentation Rate) और CRP C-Reactive Protein में कमी आ जाती है। इससे ये समस्या दूर हो जाती है।

Leave a Comment