इस तरह के कप में ना पिएं चाय, जानिए क्या होंगे नुकसान

हेल्थ डेस्क। हम कई बार चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक का मजा लेने के लिए स्टायरोफोम कप का यूज करते हैं। लेकिन इन कप में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं जो हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष जैन बता रहे हैं स्टायरोफोम कप में ऐसी कौन-सी चीज होती है जो बॉडी को नुकसान पहुंचा सकती है।
क्या है स्टायरोफोम कप?
यह पॉलिस्टायरिन नामक मटेरियल का ब्रैंड नेम है। यह मटेरियल फूड पैकेजिंग के लिए यूज किया जाता है। इस मटेरियल में कुछ ऐसी गैसें होती है जो ओजोन परत को तो नुकसान पहुंचाती ही हैं साथ ही बॉडी पर भी बुरा असर डालती हैं।
स्टायरोफोम कप कैसे नुकसान पहुंचाता है?
इस कप में मौजूद पॉलिस्टायरिन मटेरियल चाय या कॉफी में घुल जाता है। यह बॉडी में जाकर कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है।

Leave a Comment