- श्री महाकालेश्वर मंदिर में 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा दिवाली का पर्व, केसर और चंदन से महिलाएं करेंगी बाबा का उबटन
- भगवान महाकाल के आंगन से हुई पाँच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत, धनतेरस पर मंदिर में हुआ विशेष पूजन-अर्चन; कलेक्टर, एसपी और मंदिर प्रशासक रहे मौजूद
- धनतेरस पर्व आज, भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से होती है आरोग्य की प्राप्ति; आज से आरंभ हुआ दीपावली का पर्व
- भस्म आरती: मस्तक पर तिलक, रजत, आभूषण, भांग, ड्राईफ्रूट अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- दीपावली पर्व: 31 अक्टूबर को महाकाल मंदिर होगी दिवाली की धूम, 1 फुलझड़ी जलाकर की जाएगी दीपावली पर्व की शुरुआत; आतिशबाजी पर भी रहेगी रोक
उज्जैन सांसद की घोषणा:स्वछता में प्रथम अव्वल आएगी पंचायत तो मिलेगा 11, 5 व 3 लाख का इनाम
आजादी महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कोठी रोड मेला कार्यालय पर जिले की 20 पंचायत को ओडीएफ प्लस होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सासंद अनिल फिरोजिया ने पंचायतों को स्वछता को लेकर टास्क भी दिया। कहा जो भी पंचायत स्वच्छता अभियान में प्रथम आएगी उसको 11 लाख का इनाम दिया जाएगा।
मेला कार्यालय में शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायतों के प्रतिनधि पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद अनिल फिरोजिया ,कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उज्जैन कलेक्टर आशीष ने बताया कि इस मौके पर ओडीएफ प्लस हो चुकी 20 ऐसी पंचायतों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार के रूप में 2 लाख नगद का इनाम दिया गया।
कलेक्टर ने का ओडीएफ में स्वच्छता के 8 पैरामीटर का पालन करना है। जिसमे सीवर का पानी तालाब में ना पहुंचे, कचरे का निष्पादन साइंटिफिक तरीके से हो, घरों से कचरे का कलेक्शन हो, इन सभी शर्तों को हम ध्यान में रखते हुए अब उज्जैन जिले को या एक जनपद को ओडीएफ प्लस करेंगे।
इस मौके पर उज्जैन सांसद ने सभी 20 पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। फिरोजिया ने कहा जो भी पंचायत सवच्छता में प्रथम आएगी उसे 11 लाख, द्वितीय को 5 और तृतीय को 3 लाख का पुरस्कार सांसद निधि से दिया जाएगा। वहीं मेरी ओर से भी उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम को एक लाख द्वितीय को 51 हजार और तृतीय को 25 हजार का पुरस्कार देंगे।