- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जिले का नाम रोशन कर रहा घुड़सवार खिलाड़ी अक्षत जोशी
उज्जैन जिले के महीदपुर निवासी घुड़सवार खिलाड़ी अक्षत जोशी ने पंजाब के जालंधर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय (फेडरेशन इक्वस्टियन इंटरनेशनल) के जम्पिंग इवेन्ट और टीम इवेन्ट में एक-एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। अक्षत जोशी ने हाल ही में दिल्ली के कैन्ट में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के शो-जम्पिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा तथा टीम स्पर्धा में भी एक-एक कांस्य पदक जीतकर उज्जैन जिले का गौरव बढ़ाया।
गौरतलब है कि अक्षत जोशी म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी भोपाल में करीब दो वर्षों से घुड़सवारी में प्रशिक्षणरत है।
दिल्ली में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के 13 खिलाड़ियां ने 23 पदक जीते इनमें अक्षत जोशी भी शामिल है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा 23 पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी। आप इसी तरह मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करें। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे।