- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जीएसटी में घपला करने वाले इंदौर के व्यापारी ने जमा किए 60 लाख
उज्जैन।पता उज्जैन के दो स्थानों का और फर्जी रूप से जीएसटी में करोड़ों का घपला करने वाले एक व्यापारी को धरदबोचने का मामला सामने आया है। हालांकि व्यापारी को हाल फिलहाल साठ लाख रुपए जमा करने पड़े है लेकिन अब आगे भी व्यापारी को कानूनी पेंच का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले व्यापारी प्रशांत शर्मा ने उज्जैन में फ्रीगंज और महावीरबाग के पते पर क्रमश: मेसर्स एग्रो फूड्स व मेसर्स निर्मल ओवरसीज नामक फर्म खोल रखी थी। प्रशांत ने जीएसटी का पंजीयन लेते हुए विभिन्न फर्मों से फर्जी लेन-देन कर करोड़ो रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट ले लिया। बताया गया है कि व्यापारी ने माल का विक्रय तो नहीं किया लेकिन जीएसटी के फर्जी बिल दर्शाकर जारी कर दिए और इसके नाम लगभग बारह करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट विभाग से ले लिया।
इतनी बड़ी रकम का मामला देख विभागीय अधिकारियों को शंका हुई और जांच शुरू की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। आखिरकार जीएसटी विभाग की टीम ने व्यापारी प्रशांत को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने गड़बड़ी को स्वीकार कर लिया तथा साठ लाख रुपए का कर जमा करा दिए। इधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत शर्मा ने फर्जी रूप से दो फर्म ही नहीं खोले बल्कि अन्य कुछ फर्मों में भी उसकी भागीदारी है। फिलहाल विभाग आगे की जांच कर रहा है तथा अन्य फर्मों का जीएसटी रिर्टन खंगालने का भी काम किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच में दोषी सिद्ध होने पर आरोपित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।