ढाई लाख लेकर भागा एजेंट फ्रीगंज से पकड़ाया

एक साल पहले लोगों से किश्त लेकर कंपनी के खाते में जमा नहीं किये थे रुपय

उज्जैन। फायनेंस कंपनी के एजेंट ने लोगों से किश्त की राशि एकत्रित की लेकिन कंपनी के खाते में उक्त रुपये जमा नहीं किये। एक वर्ष पहले इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज हुई।

पुलिस ने कल आरोपी को फ्रीगंज से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अजय पिता मांगीलाल परमार निवासी मालीपुरा चौलामंडल फायनेंस कंपनी में एजेंट था।

अजय ने कंपनी से फायनेंस वाहनों की किश्त के रुपये लोगों एक एकत्रित किये लेकिन कंपनी के खाते में जमा नहीं कराये। कंपनी संचालक द्वारा जुलाई 21 में माधव नगर थाने में अजय के खिलाफ ढाई लाख रुपये के गबन की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अजय की तभी से तलाश की जा रही थी। कल फ्रीगंज में घूमते हुए उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment